खगडि़या, अक्टूबर 22 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कर्मी की लंबित भुगान छठ पर्व से पहले हो। जबकि राज्य सरकार के द्वारा जिला में दो माह मई तथा जून 2025 का राशि आवंटित कर चुका है। यह बातें स्वच्छता पर्यवेक्षक सह कर्मी संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष उदय कुमार ने मंगलवार को बताया। उन्होंने ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कर्मी की लंबित भुगतान को लेकर उप विकास आयुक्त खगड़िया को एक सप्ताह पुर्व आवेदन दिया गया है। आवेदन देकर अधिकारी से कहा की दसहरा में कर्मी की भुगतान नहीं होने पर दसहरा व दिपावली फीकी रही। स्वच्छता कर्मी के रूप में विधवा,निसहाय तथा गरीब लोग काम कर रहे हैं। छठ पर्व में भी रूपेया नहीं मिलेगा तो उन लोगों को काफी परेशानी होगी। उन्होंने ने कहा कि एलएसबीए ...