आगरा, अक्टूबर 24 -- छठ पर्व के अवसर पर नगर निगम ने शहर के यमुना घाटों पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराना शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने बताया कि शहर में 28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व के लिए श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा होगा। इसको देखते हुए नगर निगम ने यमुना नदी के प्रमुख घाटों दशहरा घाट (ताजगंज), हाथीघाट यमुना किनारा (छत्ता), सीताराम घाट जौहरा बाग (चीनी का रोजा, छत्ता), पार्वती घाट (बल्केश्वर, हरीपर्वत), धोबीघाट (राधा बल्लभ इंटर कॉलेज के पास, दयालबाग) पर साफ सफाई, लाइट और पानी पीने की पर्याप्त तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया इन घाटों पर साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, रास्ते में लाइट की व्यवस्था और बैरीकेडिंग का काम समय रहते पूरा कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ प...