अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया,निज संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ को मानवता की प्रतिनिधि अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए अररिया नहर घाट छठ पूजा समिति के सदस्यों ने जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को नोडल अथॉरिटी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के नाम का एक मांग पत्र सौंपा। नहर छठ घाट छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कुणाल प्रियदर्शी उर्फ नन्हे और सचिव धीरेंद्र कुमार ने नोडल अथॉरिटी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के नाम जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार को सौपे पत्र में कहा है कि वे लोग छठ महापर्व के अनुष्ठानों, परंपराओं और संरक्षण के वाहक हैं। यूनेस्को की मानवता की प्रतिनिधि अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में छठ महापर्व का नामांकन के लिए छठ पूजा समिति की सहमति है। छ...