नवादा, अक्टूबर 30 -- नवादा/हिसुआ, हिसं/निसं। किऊल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन स्थित यार्ड में लाइन नंबर 03 के पास किऊल एंड के समीप एक व्यक्ति की किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। सफाई कर्मी द्वारा लाश देखा गया। आरपीएफ के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि विभागीय सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तिलैया कैंपिंग ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल बाह्य चौकी नवादा के आरक्षी चितरंजन कुमार ने मृतक का सिर धड़ से अलग पाया तथा उसका बायां हाथ कलाई से कट कर अलग पड़ा था। मृतक के शरीर पर सफेद फूल शर्ट एवं गहरे भूरे रंग का फुल पैंट, जबकि पैर में चप्पल था। मौके पर जीआरपी नवादा के तिलैया में कैंपिंग ड्यूटी कर रहे सहायक अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने मृतक की तलाशी ली तो उसके पास आधार कार्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक मिला। आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान...