चंदौली, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व के दौरान सोमवार की शाम यूपी में बड़ा हादसा हो गया। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक डवरी कला गांव के सामने चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए। जबकि तीन लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। घाट किनारे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। कोदोचक डवरी कला गांव निवासी कैलाश राम का 13 वर्षीय पुत्र पीयूष, श्याम चरण का 13 वर्षीय पुत्र यश और कैलाश का 12 वर्षीय पुत्र अरुण घाट किनारे छठ पूजा देखने गए थे। इनके साथ गांव केशव शर्मा, बबलू और अनिल भी थे। वहां घाट किनारे मछली मारने के लिए नाव थी। सभी छह लोग नाव पर सवार होकर बीच धारा में चले गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किशोर और युवक सेल्फी लेने लगे। तभी नाव का ...