महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। छठ त्योहार पर बिहार जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में इस समय भीड़ बढ़ गई है। ट्रेने अपने प्रस्थान स्टेशनों से ही फुल होकर आ रही हैं, जिससे इस रूट से बिहार जाने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। यात्री धक्का-मुक्की के बीच सफर करने को मजबूर हैं। छठ पर्व पर गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर दिल्ली, मुंबई व पंजाब से बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस रेल खण्ड के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन में चढ़ने उतरने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो जा रही है। सबसे बुरा हाल जनरल बोगी का है। अंदर भीड़ ज्यादा होने के कारण परेशानी महिलाओं व बच्चो को अधिक हो रही है। इस दौरान सिसवा से बगहा, चनपटिया बिहार में अपने म...