गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। छठ पर्व की उमंग के बीच जनपद के अलग-अलग चार इलाकों में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना बड़हलगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली (द्वितीय) गांव की है, जहां सकराखोर निवासी 17 वर्षीय कमलेश अपनी मौसी के घर छठ मनाने आया था। अर्घ्य देने के बाद वह तालाब में तैरने लगा, तभी डूब गया। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह कमलेश गांधी इंटर कॉलेज महुआपार में कक्षा 11 का छात्र था। दूसरी घटना गोला क्षेत्र के ककरही गांव में हुई, जहां 39 वर्षीय चंदन कुमार पर छठ पूजा देखने गया था। पोखरे में उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। चंदन मजदूरी करता था। इसी तरह खोराबार थाना क्षेत्र के सोनवे (ढोलबजवा) गांव में मंगलवार की सुबह छठ पूजा के दौरान एक किशोर राप्ती...