आजमगढ़, अक्टूबर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। लोक आस्था एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर नगर के प्रमुख घाटों पर जहां साफ-सफाई शुरू करा दी गयी है, वहीं जिले के अन्य दो नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में अभी तक घाटों की साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। नपा प्रशासन की शिथिलता से नदी और तालाबों के छठ घाटों पर कहीं सिल्ट जमी है तो कहीं कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए अभी तक न तो नपा प्रशासन और न ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने पहल शुरू की है। घाटों पर दुर्व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ सकती है। छठ पर व्रती महिलाओं के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जुटती है। शहर के कदम घाट, गौरी शंकर घाट, सिधारी घाट, महावीर घाट, हड़हवा बाबा घाट, नरौली पुल घाट, हरबं...