खगडि़या, अक्टूबर 9 -- दीपावली और छठ पर्व पर खगड़िया समेत आस-पास के क्षेत्रों में घर लौटेने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नियमित ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है और नवंबर तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट 'नो रूम' दिखा रहा है। इस बार स्थिति इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि छठ पर्व के ठीक बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है, जो 6 नवंबर को खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होनी है। परदेश में मजदूरी और रोजगार करने वाले लोग अब छठ और चुनाव दोनों निपटाकर ही वापस लौटने की सोच रहे हैं, जिससे वापसी वाली ट्रेनों में सीटों के लिए भारी मारामारी शुरू हो गई है।15 नवंबर तक महानंदा एक्सप्रेस , वैशाली सुपरफास्ट और आम्रपाली एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में लौटने वाली सीटों की लंबी वेटिंग लिस्ट है। हालांकि, पूजा स्पेशल ट्रेनों से कु...