मुंगेर, अक्टूबर 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि छठ पर्व के दूसरे दिन अपने परिवार संग छठ मनाने के लिए परदेसी जैसे-तैसे घर लौटे हैं। विशेष पूजा ट्रेनों के बावजूद नियमित ट्रेनों में ठसाठस भीड़ देखी गयी। सोमवार को अपने परिवार संग परदेसी पहला अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं मंगलवार की सुबह दूसरा अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ संपन्न होगा। इधर, जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने छठव्रतियों और यात्रियों को आकर्षिक करने के लिए छठ गीतों को बजाया जा रहा है। वहीं रोशनी से स्टेशन को जगमग किया गया। इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस बावत पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ महापर्व के समापन के बाद बिहार के भागलपुर, मुंगेर एवं अन्य जिलों और बिहार से सटे झारखंड के आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में य...