औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- छठ पूजा के अवसर पर हसपुरा दक्षिण मुहल्ला में सूर्य नारायण भगवान पूजा समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन अनिल कुमार आर्य ने किया। अतिथियों और पूर्व रंगमंच कलाकारों को अंग-वस्त्र से स्वागत व सम्मानित किया। सूर्या नाट्य संस्था के निदेशक व रंगकर्मी अशोक कुमार जैन और मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने दीप जलाकर मंच का उद्घाटन करते हुए छठ पर्व की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छठ पर्व की महत्ता धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक है। जो प्रकृति के प्रति आभार, जीवन में संयम, शुद्धता और एकता का संदेश देता है। यह मुख्य रूप से सूर्य देव और छठी मैया की पूजा को समर्पित है। इस पर्व की एक अनूठी बात यह है कि यह मूर्ति पूजा के बजाय प्रकृति की पूजा पर आध...