भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। छठ पर्व के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिए शहर में 13 जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। बैरिकेडिंग पर तैनात ट्रैफिक जवान चारपहिया और भारी वाहन को उस एरिया से आगे नहीं जाने देंगे। वहीं, अलग-अलग घाट पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए आठ जगह पार्किंग बनाया गया है। जहां लोग वाहन लगा कर पैदल ही घाट तक जाएंगे। साथ ही सभी प्रमुख घाट पर एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गयी है। जो बोट के द्वारा लगातार घाट पर गश्त करेंगे। शहरी क्षेत्र में घाट पर आपदा मित्र भी एसडीआरएफ के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं, सोमवार को दोपहर व मंगलवार की आधी रात से ही विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ताकि श्रद्धालु को घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो। यहां बैरि...