कटिहार, अक्टूबर 17 -- हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहली परिवार दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरा परिवार सूप टोकरी बनाने में जुट जाता है। महापर्व छठ में प्रखंड क्षेत्र सहित अन्य जिलों में बांस से बनी सुप-टोकरी की बड़ी संख्या में मांग होती है। जिसको लेकर मोहली व मल्लिक परिवार के लोग रात दिन मेहनत कर सुप-टोकरी बनाने में लग जाता है। बांस की बढ़ती कीमतों की वजह से मुनाफा बहुत कम मिलता है। इसके वाबजूद महापर्व को लेकर इस पारंपरिक रोजगार से जुड़े परिवार को अच्छा मुनाफा हो जाता है। वर्ष में एक बार महापर्व के मौके से हुई आमदनी से घर चलाने में परेशानी तो होती है। परंतु अन्य रोजगार के नही मिलने पर पारंपरिक रोजगार को संजोए रखने का प्रयास किया जता है। सुप-टोकरी के निर्माण से जुड़े परिवार फेकन मोहली,विमला दे...