जमुई, अक्टूबर 27 -- जमुई। शहर वासियों के लिए जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। छठ पूजा के अवसर पर जगह-जगह अस्थाई दुकान लगा देने के कारण सड़क संकरी हो गई। नतीजा हुआ कि रविवार को लोग दिन भर जाम से जूझते रहे। यही स्थिति प्रखंड मुख्यालयों के बाजारों में भी रहा। वैसे तो प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। लेकिन इधर एक सप्ताह से लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। कोई भी चौक चौराहा एवं सड़क नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हो रहे हैं। सड़क किनारे ठेला व फुटपाथ पर दुकानदार का कब्जा हो गया है, दो पहिया व चार पहिया वाहनों को मुख्य बाजार व सड़कों पर खड़ा करना ही जाम का प्रमुख कारण है। जाम का दूसरा कारण शहर के मुख्य बाजारों के समीप में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था। मुख्य बाजार में नो एंट्...