गोड्डा, अक्टूबर 25 -- महागामा। महान लोक आस्था का पर्व छठ पूजा इस वर्ष शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी में लोगों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ कमर कस ली है। घर-घर में सफाई और सजावट का काम जोरों पर है। महिलाएं पूजा के लिए जरूरी सामान जुटाने में लगी हैं, वहीं बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है।सब्जी, फल, बांस के सूप-दौरा, मिट्टी के दीये, नारियल और नए कपड़ों की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस मौके पर बाजारों में रौनक देखते ही बनती है। दुकानदारों ने भी पूजा से जुड़े हर सामान सजा रखा है। पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत होती है, जब व्रती शुद्ध भोजन करते हैं। दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान होगा, जिसमें गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया जाता है। ती...