गोड्डा, अक्टूबर 13 -- आगामी छठ पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा विभिन्न छठ घाटों कि व्यापक सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को बाबू पाड़ा स्थित मूलर्स टैंक तालाब पर साफ सफाई कार्य के लिए नाव का इस्तेमाल किया गया। अरविन्द अग्रवाल , नप कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर सफाई में सोमेश्वर मेहतर, ऑफिस स्टाफ नगेन्द्र रंबानी के अलावा नप के कर्मी लगे हुए है। मूलर्स टैंक की दिनों से सफाई ना होने की वजह से पूरे तालाब में गंदगी फैल गई है। पूरा तालाब जलकुंभी के पौधों से भर गया है। स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा कचड़ा तालाब में फेंकने की वजह से पानी दूषित हो गया है। छठ व्रतियों नें तालाब गंदा होने से चिंता जताई थी। इस छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए पहुंचते है। अब इस तालाब की व्यापक सफाई कराई जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी नें बताया...