भागलपुर, अक्टूबर 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद की ओर से छठ घाटों की सफाई और निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। नगर के सद्भावना घाट पर सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, लेकिन मनी नदी के अंदर जमा गाद और कीचड़ से व्रतियों को परेशानी आएगी। नगर परिषद ने पिछले दिनों अम्माकोल घाट से लेकर सद्भावना घाट तक जेसीबी मशीन से नदी के अंदर से गाद और कीचड़ निकालने का काम किया था। बावजूद इसके, नदी में लगातार गिरने वाले बड़े नालों का गंदा पानी और मलवा से गाद की स्थिति बनी हुई है। जानकार बताते है कि जब तक नगर परिषद दर्जन भर बड़ा नाला का प्रवाह जो सीधे तौर पर मनी नदी में गिरता है उसे नियंत्रित नहीं करेगी, तब तक मनी नदी में गाद और कीचड़ की समस्या बनी रहेगी। छठ पर्व के दौरान सद्भावना घाट, नया पुल घाट और आसपास...