कोडरमा, अक्टूबर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। रविवार को खरना के बाद सोमवार और मंगलवार को डुबते और उगते भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा। जिले में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। सोमवार को झुमरी तिलैया शहर समेत जिले के विभिन्न बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। झुमरी तिलैया शहर के झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बंगला, बाजार समिति में हजारों की संख्या में लोग दूर दराज से पहुंचे थें। सुबह से हीं पूजा सामग्री के तहत फल, गन्ना, केला, सेव समेत अन्य सामग्री की दुकान सज गई थी। झंडा चौक के ओवरब्रीज में सूप, दौरा, मिट्टी के बर्तन, दिया समेत अन्य सामग्री से बाजार पटा हुआ था। जिले में करीब 10 करोड़ से ज्यादा फल की बिक्री अड्डी बंग्ल...