जमुई, अक्टूबर 23 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शुगम यातायात को लेकर जिला प्रशासन ने कई नो एंट्री प्वाइंट्स बनाए हैं। विदित हो कि इस वर्ष छठ पर्व 27 एवं 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जो नो एंट्री प्वाइंट्स बनाए गए हैं उसमें पहला पॉइंट कटौना जो मलयपुर थाना के अंतर्गत है वहां भारी वाहन पुल के पीछे बाबा ढाबा की तरफ रुक जाएंगे। पुल के ऊपर भारी वाहन खड़े नहीं होंगे। दूसरा नो एंट्री पॉइंट पावर ग्रिड स्टेशन यातायात थाना के सामने बनाया जाएगा। तीसरा जमुई थाना अंतर्गत इंदपै पर जबकि चौथा भजौर में तथा पांचवां खरगौर में बनाया गया है। यह सभी नो एंट्री पॉइंट से जमुई नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का आगामी 27 अक्टूबर के 8:00 बजे सुबह से 28 अक्टूबर के रात्रि 10:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा। जमुई नगर क्षेत्र ...