मथुरा, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व को लेकर जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण व चेकिंग के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। रेलवे वाणिज्य विभाग के लोग यात्रियों को ट्रेन में सवार कराने में मदद कर रहे हैं। वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म पर आरपीएफ द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। भीड़ अधिक होने के कारण कोई हादसा ना हो इसे लेकर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। टीम सभी प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी है। सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है। दूसरी और तीसरी एंट्री पर भी सुरक्षा के कड़े...