देवरिया, अक्टूबर 6 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के नदी घाट पर सोमवार को सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान छठ घाट के अलावा आसपास के रास्ते की विशेष तौर पर साफ-सफाई की गई। नगर पंचायत के बसंतपुर धूसी, परसौनी, बालपुर, कनकपुरा, तरकुलवा, मदारी पट्टी के समीप दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर नगर पंचायत के चेयरमैन मंटू कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया। सड़क के किनारे उगी घास और झाड़ियां को साफ किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के 15 वार्ड में छठ पूजा तक चलेगा। बताया कि घाट पर नगर पंचायत और विभिन्न क्लबों की ओर से व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशा...