चाईबासा, अक्टूबर 25 -- गुवा संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी गुवा में पूरे जोरों पर है। छठव्रतियों और उनके परिवारों ने कुसुम घाट समेत अन्य छठ घाटों की घेराबंदी कर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं ने पत्थर रखकर छठ करने के लिए स्थान निर्धारित किए और घाटों की स्वच्छता सुनिश्चित की, ताकि व्रतियों को पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। समाजसेवियों की ओर से घाटों और सड़कों पर लाइट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे शाम और सुबह अर्घ्य के समय पर्याप्त रोशनी बनी रहे। रविवार शाम 7 बजे खरना पूजा के बाद लोग प्रसाद स्वरूप खीर-पूरी ग्रहण करेंगे। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, जबकि मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा। गुवा बाजार में छठ पर्व की रौनक दिखाई दे रही है। फलों की द...