पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। छठ पर्व को लेकर जलालगढ़ में शुक्रवार से ही खरीदारी का माहौल बन गया है। छठव्रतियों द्वारा पूजा सामग्री की खरीददारी जोरों पर है। खासकर केला की मांग को देखते हुए जलालगढ़ में कई स्थानों पर अस्थायी मंडियां सज गई हैं। रेलवे गुमटी के पास, रेलवे स्टेशन के समीप सर्विस रोड किनारे और ओवरब्रिज के नजदीक केले की मंडियों में सुबह से ही भीड़ लगी रही। दूर-दराज के गांवों से आए महिलाएं और पुरुष केले खरीदते नजर आए। बाजार में केले की कीमत गुणवत्ता के अनुसार 200 से 350 रुपये प्रति धौर तक पहुंच गई है। केला विक्रेताओं के अनुसार इस बार मांग पिछले साल से ज्यादा है। छठ पर्व में हर घर में पूजा के लिए केले की जरूरत होती है, इसलिए खरीदारों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। केले के साथ-साथ नारियल, सूप, टोकरी, ईख, और अन्य पूजा साम...