संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में छठ, दीपावली व भैया दूज त्योहार खत्म होने के बाद अब घर से लोग परदेश जाने के लिए निकल रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन के साथ ही रोडवेज पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। लोगों को वाहनों के इंतजार में कई घंटे खड़ा होना पड़ रहा है। मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था न होने से महिला व बच्चों के साथ दिव्यांग परेशान हो रहे हैं। पर्व को परिवार के बीच में मनाने के बाद अब लोग रोजी-रोटी के लिए परदेश जाना प्रारंभ कर दिए हैं। जिससे कि रोडवेज की बसों के इंतजार में लोगों को खड़ा होना पड़ रहा है। मेंहदावल बाईपास पर सरकारी बसों के रुकने की रोडवेज ने व्यवस्था की है लेकिन यहां पर न तो लोगों के लिए बैठने की सुविधा है, न ही शौचालय समेत अनेक प्रकार की जन सुविधा मौजूद है। सबस...