कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर। छठ पूजा के बाद शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों की ट्रेनों में काम पर लौटने वालों की भीड़ हर प्लेटफार्म और ट्रेनों में दिखी। शाम लगभग चार बजे प्लेटफार्म नंबर छह पर आई खजुराहो ट्रेन में यात्रियों की भीड़ कोच के भीतर पहुंचने में मशक्कत करते दिखी। यही हाल गोमती, एनई, सीमांचल, कालका मेल, जोधपुर-हावड़ा, बाड़मेर और एलटीटी कोचों के स्लीपर और एसी कोच तक में भीड़ घुसी। आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार ने रेलवे विशेष सुरक्षा बल की टीम के साथ प्लेटफार्मों की भीड़ नियंत्रित की। बिहार, पूर्वांचल से आने वाली ट्रेनें फुल होकर आई। स्लीपर और जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। यहां से भी यात्रियों का लोड रहा। आरपीएफ ओर जीआरपी को भीड़ नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले बिहार, पूर्वांच...