हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड के चेचर घाट के निकट सोमवार की शाम एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृत युवक का शव मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी से खोजकर निकाला। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर फैल गया। घटना तब हुई जब चेचर घाट पर हजारों की संख्या में व्रती अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य देने के लिए जुटे थे। मृत युवक सुबोध कुमार राय चेचर वार्ड 04 निवासी चंद्रशेखर राय का पुत्र था। वहीं छठ पर्व के दौरान चेचर मंदिर से पश्चिम बैरिकेटिंग एरिया के बाद गंगा नदी में गया और पैर फिसल जाने के बाद गहरे पानी की तेज धारा में बह गया। घाट पर मौजूद लोगों के शोर मचाये पर स्थानीय तैराक उसे बचाने का प्रयास किए, परंतु पकड़ में नहीं सके। उसके बाद लो...