रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। लोक आस्था का पावन पर्व छठ के दौरान आस्था चरम पर दिखी। लेकिन इस बार बिजली विभाग की कार्यशैली ने काफी निराश किया। शहर में 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य के समय घंटों बिजली कटौती हुई। छठव्रत्तियों के घाट निकलने के समय ही दोपहर 3 बजे संपूर्ण शहर में बिजली काट दिया गया था। जो देर शाम 7:30 से 8 बजे तक सभी छठव्रत्तियों के घर लौटने पर बहाल हुई। वहीं अगले दिन 28 अक्टूबर की सुबह अर्घ्य के समय भी काफी देर तक बिजली आपूर्ति ठप था। छठ व्रत्तियों के अर्घ्य के सुबह 4 बजे निकलने के समय ही बिजली कट कर दी गई थी। जो श्रद्धालुओं के घर लौटने के बाद सुबह 8:30 से 9 बजे तक सामान्य हुई। इस दौरान बिजली मोटर के सहारे पानी भरने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जहां - जहां छठ पूजा समितियों की ओर से जेन...