बोकारो, अक्टूबर 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आगामी छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चास अनुमंडल पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है। आदेश के तहत छठ घाटों की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर निर्धारित समयावधि में भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। शहर के प्रमुख घाट-सोलागीडीह तालाब, गरगा पुल, गरगा डैम, सिटी पार्क, जगन्नाथ मंदिर आदि स्थानों पर 27 अक्टूबर को शाम में अस्ताचलगामी सूर्य और 28 अक्टूबर को प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक। 28 अक्टूबर को भोर 3 बजे से सुबह 9 बजे तक मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। इसके ...