जहानाबाद, अक्टूबर 22 -- दुकानदारों को रखना होगा स्वच्छता का विशेष ध्यान अंकित मूल्य से अधिक लेने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। छठ महापर्व के अवसर पर जिले के उपभोक्ताओं को दूध की किल्लत नहीं होगी। सुधा डेयरी ने इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। बुधवार को मगध मिल्क यूनियन के प्रबंध निदेशक हेमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के सुधा दूध के विक्रेताओं की बैठक हुई। मगध मिल्क यूनियन के विपणन प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देश पर छठ महापर्व को लेकर पूर्व में ही कार्य योजना बना ली गई थी। छठ पर्व के अवसर पर मगध मिल्क यूनियन के द्वारा करीब 4 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाएगी। विपणन प्रभारी ने बताया कि सुबह शाम दोनों पाली में दूध की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि दूध के अलावा घी एवं दूध ...