बलिया, अक्टूबर 24 -- बलिया, संवाददाता। छठ पूजा के कारण ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजे जाने वाले पार्सल सेवा को अस्थायी रुप से निरस्त कर दिया है। इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कई सामान न तो जा रहा है और न ही आ पा रहा है। वैसे 26 अक्तूबर तक सेवा बहाल होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी और रोजगार-धंधा करने वाले यूपी-बिहार के लोग ट्रेनों से छठ पूजा करने के लिए घर लौट रहे हैं। यात्रियों की भीड़ में वृद्धि को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली, मुम्बई, सूरत, उधना, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जगहों के पार्सल सेवा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दिया गया है। रेल अधिकारियों का कहना है यह अस्थायी रोक कुछ दिनों के ल...