कटिहार, अक्टूबर 29 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी थाना से महज डेढ़ किमी की दूरी पर अवस्थित लक्ष्मीपुर रोड स्थित कर्मा पावर हाउस के पास सोमवार को दिन दहाड़े भारतीय सेना के जवान अंजय कुमार के घर में चोरो ने ताला तोड़कर नगदी 2 लाख रुपए सहित 20 लाख रुपए का जेवरात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया है। चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित कर्मा पोखर पावर हाउस के पास भारतीय सेना के जवान अंजय कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अंजय कुमार ने बताया कि वे भारतीय सेना में कार्यरत हैं और हाल ही में लखनऊ तबादला हुआ है। वे दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए लगभग 20 दिन की छुट्टी पर अपने घर बरारी आए थे। सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे वे अपने पर...