पटना, अक्टूबर 24 -- छठ को लेकर शुक्रवार को बाजारों में चहल-पहल रही। लोग देर रात तक सब्जियों और पूजा सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त रहे। पर्व को लेकर सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। छठ के पहले दिन नहाए-खाए के लिए खास तौर पर कद्दू, नया आलू, बैगन और गोभी की मांग अधिक होती है। पटना के अंटाघाट, मीठापुर, कंकड़बाग, मुसल्लहपुर, राजेंद्र नगर, दीघा, कदमकुआं और बाजार समिति इलाके की सब्जी मंडियों में शुक्रवार अलग-अलग कीमत देखने को मिली। मोहल्ले की सब्जी दुकानों में तो मनमाने कीमतों पर बिक्री हुई। कद्दू जो कुछ दिन पहले 20 रुपये किलो बिक रहा था, अब 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। कई जगहों पर प्रति पीस 60 रुपए तक कद्दृ साइज के अनुसार बिके। नया आलू 230 से 250 पसेरी का भाव रहा। आम तौर पर सस्ता बिकने वाला बैगन 60 रुपये किलो, जबकि गोभी ...