गया, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व पर सुरक्षा और सहायता के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। ट्रेनों और स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में आरपीएफ और जीआरपी की टीम के अलावा आरपीएफ की महिला विंग मेरी सहेली दिन-रात जुटी हुई हैं। अर्ध्य के दिन रेल ट्रैक से होकर छठ घाट जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सहायता के लिए चिह्नित रेल ट्रैक पर आरपीएफ व जवानों की तैनाती बढ़ायी जा रही है। साथ ही गया-रफीगंज व गया-कोडरमा सेक्शन पर रेल ट्रैक पार करने वाले करीब 50 चिह्नित स्पॉट से धीमी गति से ट्रेनें गुजरेंगी। अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए रेलवे एहतियात बरत रहा है। इसी के तहत चिह्नित रेल ट्रैक पर आरपीएफ-जीआरपी की तैनाती बढ़ाते हुए श्रद्धालुओं को सही तरीके से रेल ट्रैक पार कराने का सफल कार्य का निर्देश जारी किया गया है। पूर्व मध...