देवरिया, अक्टूबर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। छठ पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। बिहार जाने वाली ट्रेनों के वातानुकुलित बोगी की स्थिति जनरल बोगी की हो गई है। ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की तक करनी पड़ रही है। भीड़ बढ़ने के बाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही बसों में भी यह स्थिति दिख रही है। छठ पर्व का पूर्वांचल व बिहार में काफी महत्व है। बाहर रह रहे लोग अपने घरों को आ जाते हैं और धूमधाम से पूजा करते हैं। दीपावली बीतने के बाद लोग अपने घरों को आने लगे हैं। मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत विभिन्न जगहों से बिहार जाने वाली ट्रेनों में एक बार फिर भीड़ बढ़ गई है। भीड़ इस कदर बढ़ी है कि वातानुकुलित बोगी की स्थित जनरल बोगी की तरह हो गई है। अगर किसी का टिकट है तो वह...