आगरा, अक्टूबर 27 -- छठ पर्व पर यमुना घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए नगर निगम ने विशेष इंतजाम किए। श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के बाद असुविधा न हो, इसके लिए घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम और यूरिनल के इंतजाम किए गए। जिससे श्रद्धालु सूर्य देवता को अर्घ्य देने के बाद वहां कपड़े बदल सकें व स्वच्छता बनी रहे। इधर नगर निगम द्वारा बनाईं गई आकर्षक रंगोलियां घाटों की सुंदरता में चार चांद लगाती दिखीं। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों पर अस्थायी ढांचे तैयार किए गए हैं। श्रद्धालु यमुना में खड़े होकर अर्घ्य देने के बाद वहीं घाट पर बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदल सकेंगे। इसके अलावा, भीड़ वाले इलाकों में अस्थायी यूरिनल भी लगाए गए ताकि स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बन...