बलिया, अक्टूबर 27 -- बैरिया। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी के कटान पीड़ित छठ पर्व नहीं मना रहे हैं। इसके पहले वह प्रकाश पर्व दीवाली भी नहीं मनाए थे। उनका कहना है कि जब घर ही नहीं रहा तो दीप कहां जलाएं। कटान पीड़ित सरकार से अपेक्षित सहायता नहीं मिल पाने से मायूस है। वह सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगा रहे है। वह जनप्रतिनिधियों पर भी केवल आश्वासन देने का आरोप लगा रहे है उनका कहना है कि भाजपा नेता सूर्यभान सिंह को छोड़ धरातल पर किसी ने एक पैसे की सहायता नहीं की है। बता दें कि वर्ष 2024 में कुल 69 परिवार कटान से बेघर हुए थे, इस बार 55 परिवार कटान से बेघर हुए हैं। कटान पीड़ित किशन यादव, शिवनारायण यादव, जगलाल यादव, बृजेश यादव,मंतोष यादव,स्वामीनाथ यादव आदि का आरोप है की कटान से यहां के 55 परिवारों का सब कुछ खत्म हो गया है। किंतु सरकार ने ना ...