सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। छठ और दीपावली पर्व समाप्त होने के बाद अब प्रदेश वापसी का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है। बुधवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही परदेस लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सीतामढ़ी से खुलने वाली ट्रेनों में जनसैलाब देखने को मिला। रेल कर्मियों और आरपीएफ की सक्रियता से यात्रियों की आवाजाही सुव्यवस्थित रही। बुधवार को सीतामढ़ी होकर गुजरने वाली प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों 04015 आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल, 05557 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार, 14007 सद्भावना एक्सप्रेस और 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह यात्रियों की कतारें लगी रहीं। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में बड़ा पंडाल लगाया ...