देवघर, अक्टूबर 16 -- जसीडीह। दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ी पहल की है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जसीडीह-झाझा रेलखंड से होकर गुजरने वाली लगभग 40 पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गयी है। जबकि कई स्पेशल ट्रेनो का परिचालन जारी है। वहीं धनबाद रूट से होकर कई ट्रेने भी परिचालन की जा रही है। इन दोनों रुट से ट्रेनों का संचालन 21 सितंबर से 30 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, हर साल छठ और दिवाली पर लाखों यात्री अपने घरों को लौटते हैं, जिससे नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए इस वर्ष अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। रेल सूत्रो ने बताया कि त्योहारों के दौरान अतिर...