धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से धनबाद आने वाली स्पेशल ट्रेन के चार फेरे रद्द कर दिए गए हैं। 9, 16, 23 और 30 अक्तूबर के साथ इस ट्रेन के छह नवंबर के फेरे को रद्द कर दिया गया है। इन तिथियों में रिजर्वेशन नहीं हो रहे हैं। दीपावली के पहले से लेकर छठ के बाद तक फेरा रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि अप में एक दिन भी स्पेशल को रद्द नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...