नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- त्योहारों के समय यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने इस वर्ष व्यापक बंदोबस्त किए हैं। रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाकर चार लाख से ज्यादा सीटें बढ़ाई गई हैं। साथ ही नई दिल्ली, आनंद विहार और शकूरबस्ती पर यात्री सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष 40 दिनों के भीतर विशेष गाड़ियों के 4,718 फेरे लगाए जा रहे हैं, जबकि पिछले वर्ष 60 दिनों में 3,826 फेरे विशेष गाड़ियों से लगाए गए थे। इसके अलावा प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों में भी अतिरिक्त कोच लगाकर 2.70 लाख सीटें, जबकि अनारक्षित गाड़ियों में 1.76 लाख सीटों के बंदोबस्त किए गए हैं। पिछले वर्ष 1.12 लाख अनारक्षित सीटों का बंदोबस्त किया गया था। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अधिक गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके...