कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सूर्य उपासना के महान पर्व छठ का उल्लास रविवार को पूरे जिले में परवान पर रहा। दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से खरना का अनुष्ठान संपन्न किया। अब सोमवार को अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धा, स्वच्छता और सजावट के रंगों से कटिहार शहर और ग्रामीण इलाका पूरी तरह छठमय हो गया है। जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों को पूरी तरह सजाया और सुरक्षित बनाया गया है। गंगा-कोसी संगम से लेकर मनिहारी गंगा घाट, विजय बाबू पोखर, कोशीघाट, बीएमपी छठ घाट, बैगना नहर और अन्य कृत्रिम घाटों पर हजारों श्रद्धालु सूर्योपासना के लिए एकत्र होंगे। सभी घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छठ घाटों के रास्तों को तोरण द्वारों से सजाया गया है, जहां स्थानीय कलाका...