कटिहार, अक्टूबर 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर रविवार की दोपहर सत्संग मंदिर के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने साइकिल सवार को सामने से ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार हवा में उछल कर कार के बोनट पर गिर पड़ा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मुन्ना साह (50) नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती का रहने वाला है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। बताया गया कि मुन्ना कुरसेला चौक से घर जा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे उड़ा दिया। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी थी। फोटो कैप्शन। कटिहार-15 पीएचसी में इलाजरत घायल, मौके पर जुटी भीड़ छठ पर्व की खरीदारी...