मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 28 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। सिकंदरपुर ओपी इलाके की एक महादलित परिवार की किशोरी (15) को सोमवार रात उठाकर चार दबंग युवकों ने गैंगरेप किया। मुंह खोलने पर किशोरी को परिवार समेत हत्या की धमकी दी। आरोपित युवक प्रोटेक्शन गैंग से जुड़े बताए जा रहे है।आश्रमघाट पर नदी किनारे निर्माणाधीन मकान में युवती के साथ दरिंदगी की गई है। किशोरी ने सिकंदरपुर थाने में रुद्रा और भिंडा समेत चार युवकों पर आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराई है। शिकायत के बाद टाउन एसडीपीओ वन सुरेश कुमार मौके पर जांच के लिए पहुंचे। फॉरेनसिक टीम बुलाई गई है, जो घटनास्थल पर निर्माणाधीन मकान से नमूना एकत्रित कर रही है। किशोरी थाने में है, पुलिस उसका मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि वह...