हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- भगवानपुर। सं.सू. भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हांसी मलाही गांव में सोमवार को छठ घाट साफ-सफाई करने के दौरान पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक करीब 21 वर्षीय विशाल कुमार पिता अरविंद साह मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के बरकूरबा गांव निवासी बताया है। मृतक अपने ननिहाल हांसी केवल गांव निवासी नाना रामानंद साह के यहां रहता था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल कुमार सोमवार की सुबह गांव के अन्य युवकों के साथ राज्यकीय मध्य विद्यालय हांसी मलाही स्थित पोखर पर छठ घाट बना रहा था। इसी दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। आनन-फानन में साफ-सफाई कर रहे अन्य लोगों ने विशाल को गहरे पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए। वहं पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे...