बक्सर, अक्टूबर 21 -- मातम घाट बनाने के दौरान अचानक सुदामा का पैर फिसल गया ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे के बाद बाहर निकला शव राजपुर, एक संवाददाता। थाना के तिलकड़ा डेरा गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने साथियों के साथ छठ घाट बना रहा कि इसी बीच यह घटना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को तिलकड़ा डेरा निवासी स्व अयोध्या चौहान का पुत्र सुदामा चौहान 36 कुछ साथियों के साथ गांव के तालाब पर छठ पूजा के लिए घाट बना रहा था। तालाब में काफी पानी भरा हुआ है। घाट बनाने के दौरान अचानक सुदामा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह उसके साथियों ने भी नहीं देखा। कुछ देर बाद जब उसका पता नहीं चला, तो पानी में डूबने की आशंका जताई गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची राजपुर...