आरा, अक्टूबर 21 -- -बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के जोड़ा मंदिर के पास की सोमवार को हादसा -मंगलवार की सुबह बबुरा जोड़ा मंदिर घाट से बरामद किया गया छात्र का शव आरा/बड़हरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। उसका शव मंगलवार की सुबह बबुरा स्थित जोड़ा मंदिर स्थित घाट से बरामद किया गया। मृत छात्र बबुरा गांव निवासी धन लाल पासवान का 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार पासवान था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके रिश्ते के भाई रितेश पासवान ने बताया कि मोहित कुमार पासवान सोमवार की सुबह बबुरा गांव स्थित जोड़ा मंदिर घाट किनारे छठ के लिए घाट बनाने गया था। पैर फिसल जाने के कारण वह असंतुलित होकर गंगा नदी में गिर गया। मौजूद लोगों की सूचना पर परिजनों के साथ पु...