हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- राघोपुर । संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पंचायत के किशोर की पटना जिले सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपस टॉवर के नजदीक छठ पूजा का घाट बनाने के दौरान ढाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब 1:00 की है। मृतक वीरपुर पंचायत वार्ड नंबर 06 निवासी उपेंद्र दास का 15 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार था। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को ढूंढकर निकाल लिया गया। वीरपुर पंचायत की मुखिया अनिता राय एवं मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय ने इसकी सूचना थाने को दी। जानकारी मिलते ही पटना जिला थाना सालिमपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच पटना भेज दिया। बताया...