भागलपुर, अक्टूबर 27 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक शाहाबाद गंगा घाट पर रविवार की सुबह छठ घाट बनाने के दौरान एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के लक्ष्मीपुर लोनियाचक निवासी नवल पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार (21) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राहुल अपने परिजनों के साथ छठ पर्व मनाने के लिए रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक शाहाबाद निवासी मामा अविनाश पोद्दार के घर आया था। रविवार को परिवार के सदस्य घाट साफ करने और व्यवस्था बनाने में जुटे थे। इसी दौरान राहुल नहाने के लिए गंगा में उतरा और गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में समा गया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने...