खगडि़या, मई 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता छठ पर्व के दौरान छठ व्रतियों की समस्याएं अब दूर हो जाएंगी। छठ घाट बनने से पर्व के मौके पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की परेशानी दूर होगी। यह बातें सदर प्रखंड बेला सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या चार में चनहा नदी में सीढ़ीनुमा छठ घाट निर्माण कार्य के उद्घाटन के मौके पर बुधवार को प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि पूर्वमें यहां के लोगों को छठ पर्व के मौके पर घाट पर कीचड़ से परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब इस प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। छठ घाट के निर्माण करने से काफी संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु यहां पर पव र्में शामिल हो सकते हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायत समिति अंश से सड़क, नाला समेत अन्य विकासात्मक कार्यों का निष्पादन किया जा रहा...