देवरिया, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छठ पूजा को लेकर रुद्रपुर में घाटों पर साफ सफाई के साथ ही गुरुवार से तैयारी हो गई है। बथुआ रीवर फ्रंट रुद्रपुर का सबसे बड़ा छठ घाट है, जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने कहा कि घाट पर आने वाली व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बथआ रीवर फ्रंट पर बीस लाख की लागत से नाला का मरम्मत कराया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने अधिशासी अधिकारी नितेल गौरव, अवर अभियंता सूर्य प्रताप सिंह, बड़े बाबू रामविनोद शुक्ल, सभासद मुकेश विश्वकर्मा, अंकित मणि त्रिपाठी, सज्जाद अली, अयूब खान, अनूप तिवारी आदि के साथ बथुआ रीवर फ्रंट, पक्का घाट और पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर स्थित पोखरे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर के सभ...